Report ring Desk
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व सलाहकार रहे भास्कर खुल्बे को पर्यटन विभाग में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाया है। खुल्बे को प्रधानमंत्री के बदरीनाथ व केदारनाथ पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भास्कर खुल्बे अब राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के साथ ही राज्य में पर्यटन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी निगरानी करेंगे।
मालूम हो कि भास्कर खुल्बे प्रधानमंत्री के सलाहकार रहते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी करते रहे हैं। खुल्बे पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में ही थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में चर्चा की। इसके बाद भास्कर खुल्बे को राज्य सरकार में यह जिम्मेदारी दी गई है।