Report ring desk
पिथौरागढ़। हल्द्वानी-धारचूला मार्ग पर केमू की बस सेवा 11 साल बाद शुरू हो गयी है। इस बस चलने से सीमांत के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। बस का एक तरफ का किराया 650 रुपये तय किया गया है। लोगों को टैक्सी से करीब 1300 रुपये जबकि रोडवेज बस से 685 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
पिथौरागढ़ केमू स्टेशन के इंचार्ज अशोक चौहान ने बताया कि एक बार फिर हल्द्वानी से धारचूला तक बस संचालन शुरू किया गया है। बस सुबह 4 :45 बजे हल्द्वानी से चलकर शाम 5: 30 बजे धारचूला पहुंचेगी।

इसी तरह धारचूला से इसके हल्द्वानी रवानगी का समय सुबह 4: 30 बजे का है। यह बस वाया सेराघाट, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी। 11 साल बाद केमू की बस सेवा संचालित होने से खुशी है।

