Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2025 06 09 at 18.53.46 e1749476380536

कैंचीधाम स्थापना दिवस मेला: बाबा के दर्शन के लिए चलेगी शटल सेवा, भवाली से आगे दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित

खबर शेयर करें

कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैनात विभागीय अधिकारियों को दिया मेले का दायित्व

कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे बंद

नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे,फ़ूड वैन और ठेले वाले रहेंगे पूरी तरह से बंद

हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से चलेगी शटल सेवा

बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी

12 जून तक सभी तैयारियों पूर्ण करलें अधिकारी

जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आगामी 15 जून को होने वाले कैंचीधाम स्थापना दिवस मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक के उन्होंने मेले को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते अधिकारीयों को मेले को संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए दाईत्वों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंची धाम का यह आयोजन हमारे जिले व राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है इसमें लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन को आते हैं, इसलिए किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इस हेतु सभी अधिकारी दिए गए दाईत्वों का समय से निर्वहन करें।
बैठक के दौरान उन्होंने श्रद्धांलुओं के वाहनों हेतु विभिन्न स्थानों में बनाई गई पार्किंग स्थलों में आवश्यक व्यवस्था पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते इस हेतु तैनात सम्बंधित अधिकारीयों को 12 जून तक सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मेला परिसर में नियमित साफ सफाई करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, शिप्रा नदी में नियमित साफ सफाई करने, सुरक्षा हेतु नदी किनारे ताड़बाड़ करने, सड़कों की साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए।
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को नैनीबैंड- सेनिटोरियम बाई पास और भीमताल बाईपास स्थित निर्माणाधीन नहर कवरिंग को जल्द पूरा करने तथा सभी पार्किंग स्थानों सहित मंदिर के समीप बनाए गए पाथवे की समय पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही आवश्यक स्थानों में साइनेज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को कैंची धाम में निर्माणाधीन पाथवे को तीन दिन के भीतर कार्य पूरा करने को कहा।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों कैंची धाम और शिप्रा नदी के आस पास विशेष साफ सफाई और सुरक्षा की दृष्टि के लिए बैरिकेड और ताड़बाड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ भवाली, व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को भवाली से कैंची धाम तक नियमित साफ सफाई करने व विभिन्न स्थानों में मोबाइल टॉयलेट रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों में साफ सफाई, शौचालय पानी बिजली आदि की व्यवस्था सुचारु हो इस हेतु प्रत्येक स्थान पर कार्मिक तैनात कर उनकी सूची उपलब्ध कराई जाय।

WhatsApp Image 2025 06 09 at 18.53.45

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नैनीताल, भवाली, भीमताल और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में कहीं भी फ़ूड वैन, ठेले पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। बताया कि कोई सेवादार सेवा देना चाहता है तो वह अपनी भूमि या पार्किंग स्थलों में सेवा दे सकता है इसके लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी कैंची धाम से अनुमति लेनी होगी, सड़क किनारे या मंदिर के आस पास निशुल्क सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिससे मेले के दौरान सड़कों में जाम की समस्या कम रहेगी और यातायात भी आसानी से सुचारू रहेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आरटीओ से मेले के दौरान शटल सेवा में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के विस्तृत जानकारी ली।आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया हल्द्वानी से भीमताल शटल सेवा में करीब 100 छोटे-बड़े वाहन, भीमताल से कैंची धाम से पुरानी वन विभाग की चौकी 40, नैनीताल से सेनिटोरियम तक 50 छोटे बड़े वाहन शटल सेवा में चलेंगे।जिलाधिकारी सभी मार्गो से आ रहे वाहनों पर कोडिंग कलर स्टीकर व निर्धारित किराया सम्बंधित स्टीकर लगाने के निर्देश दिए जिससे सभी वाहन अपने मार्ग में सुचारू रूप से चल सके, और श्रद्धांलुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बुजुर्ग दिव्यांग और बीमार व्यक्तियों को शटल सेवा के माध्यम से मंदिर गेट तक पहुंचाने के लिए 2 अतिरिक्त शटल वाहनों की व्यवस्था कराने के भी निर्देश परिवहन विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कैचीधाम मेला प्लाष्टिक मुक्त मेला संपन्न कराना है इस हेतु सभी को इसमें सहयोग करने के साथ ही प्लाष्टिक का उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाना होगा उन्होंने सभी शटल वाहनों में कूड़ादान लगाए जाने के भी निर्देश परिवहन विभाग को दिए।
मेले के दौरान सम्पूर्ण मार्ग एवं क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को 12 से 20 जून तक भवाली से कैंची धाम तक 100 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात कर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ भवाली व जिला पंचायत को जगह जगह पर मोबाइल शौचालय लगाने के भी निर्देश देते हुए उनमें एक एक कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवाली नगर पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा नियमित रूप से सुबह शाम मंदिर क्षेत्र एवं मार्ग से कूडे उठान कर उसका निस्तारण किया जाएगा।
मेले के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारु हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र सहित सभी पार्किंग स्थलों में विद्युत व्यवस्था विशेष रूप से रात्रि में सुचारु रखने के निर्देश दिए।
बैठक में पर्यटन अधिकारी को मंदिर परिक्षेत्र सहित मुख्य मार्ग में जगह-जगह आवश्यक साईनेज, नो पार्किंग जोन, मंदिर परिसर में फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी एवं रील्स बनाना प्रतिबंधित है आदि के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
युवा कल्याण अधिकारी को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी मजिस्ट्रेट को पांच-पांच पीआरडी जवान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को सभी पार्किंग स्थल, मंदिर क्षेत्र और अन्य जगहों में पानी की उचित व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में पेयजल टेंक रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेला अवधि के दौरान आवश्यक एम्बुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल टीम और दवाई प्रयाप्त मात्रा में रखने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को हल्द्वानी से गरम पानी तक सड़क किनारे फैला कूड़ा-मलवा को 12 जून तक हटाने के निर्देश दिए।

*शार्ट कट मार्ग( छोटा रास्ता) रहेंगे बंद
जिलाधिकारी ने बताया कि कैंची धाम के समीप शार्ट कट मार्ग (छोटा रास्ता )से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिसमें कैंची धाम बड़े बैंड से ऊपर से कैंची धाम तक गेट तक शार्ट मार्ग में भक्तों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिससे भक्तों की लाइन सुचारु रूप से चलते रहे

दो पहिया वाहन बंद रहेंगे
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टैक्सी या निजी वाहन भवाली तक ही आएंगे, साथ ही उक्त दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था नगर पालिका मैदान भवाली में की जाएगी। यहाँ से भक्त शटल सेवा के माध्यम कैंची धाम को जा सकेंगे।
इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम विवेक राय, पी आर चौहान, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, समेत सभी उपजिलाधिकारी विभागों के अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के मंजुल कुमार जोशी, आलोक चौपड़ा, शैलेश शाह, पवन रघुवंशी, प्रबंधक प्रदीप शाह आदि मौजूद रहे।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top