Report ring desk
देहरादून। जेईई मेन्स 2020 परीक्षा में बशार अहमद ने उत्तराखंड टाॅप किया है। उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 99.993 प्रतिशत हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया । बशार ने इस साल ही 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ थे और 10वीं में 97 अंक प्राप्त किए थे। वह हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।
बशार के पिता अतीक अहमद ओएनजीसी में माहाप्रबंधक हैं उनके भाई बिलाल आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। बशार साईलोक काॅलोनी जीएमएस रोड के पास रहते हैं। उनका कहना है कि कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फोेकस होकर पढ़ाई करना जरूरी है। उन्होंने यह कहा कि वह मोबाइल और सोशल मीडिया से दुर रहते हैं । उनका कहना है कि इसमें केवल समय की बर्बादी है। बशार नियमित आठ से नौ घंटे पढ़ाई करते थे बशार को फिल्में, संगीत और क्रिकेट पसंद है।


