Report ring desk
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा उठेगा। इसके लिए इटली से लाइट आएंगी। मास्टर प्लान के पहले चरण में लाइटिंग का काम होगा, इसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धाम के हर मंदिर को लाइट से सजाया जाएगा, इसके साथ ही आसपास के देवदार के वृक्षों को भी जगमग करने की कवायद चल रही है।
125 मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन ;लाइटिंग, का कार्य होना है, जिसकी लागत 10 करोड़ प्रस्तावित है। लाइट इटली से मंगाई जाएंगी। आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठेगा।
जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान का कार्य जल्द शुरू होगा, जिसकी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।