UK Board jpg

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। 27 फरवरी से शुरू होने वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जीजीआईसी सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन और शांतिपूर्वक हों, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तराखंड बोर्ड के सभी नियमों का पालन किया जाए। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 22 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। इस बार हाईस्कूल में 6913 और इंटरमीडिएट में 6115 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top