रुद्रपुर। भाजपा नेत्री से दुष्कर्म के आरोपी का कथित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पीड़िता को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने वायरल आडियो की जांच की बात कही है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
ट्रांजिट कैंप निवासी भाजपा नेत्री ने कुछ दिन पहले संजय दत्ता के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। अब इस मामले में दो आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें पीड़िता को धमकी दी जा रही है। ऑडियो में कथित रूप से आरोपी कह रहा है कि वह जेल जाने की पूरी तैयारी में है। मेरी जमानत हो जाएगी। तू देख मैं क्या कर सकता हूं। मैं जेल जाऊंगा, लेकिन तेरा पूरा खानदान खराब करके जाऊंगा।