Uttarakhand DIPR
web1 e1612416506736

डीडी माया नगरी में ऐसे बने ‘फिट’, पढ़िए उत्तराखंड के हीरो की संघर्ष की कहानी

दोस्तों के बीच डीडी के नाम से चर्चित 44 वर्षीय दिवाकर ध्यानी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सैंडली गांव के रहने वाले हैं। 1999 में ऐड एजेंसी की नौकरी छोड़कर थिएटर से जुड़ गए। कुछ साल अस्मिता ग्रुप में एक्टिंग सीखने के बाद साहित्य कला परिषद की रेपेट्री जॉइन कर ली और एनएसडी के ड्रामा डायरेक्टर्स के साथ एक्टिंग की बारीकियों को समझा ।

Report Ring News

बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो अपने सपनों को पूरा कर पाने का साहस रख पाते हैं। वो खुश हैं कि वो जो करना चाहते थे! वाकई कर रहे हैं । वरना आप पूरी ज़िंदगी ऐसा काम करते रहते हैं, जहां पैसा तो है, मगर सुकून नहीं । अभिनेता दिवाकर ध्यानी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है।

दिवाकर ने 1999 में ब्रिटिश एडर्वटाइजिंग कंपनी मैक्केन एरिक्सन की नौकरी छोड़कर एक्टिंग की राह पकड़ ली । दिवाकर बताते हैं कि एक्टिंग के फिल्ड में 10 से 7 वाली नौकरी जैसी स्टेब्लिटी और हर महीने की फिक्स सैलरी तो नहीं है, लेकिन तसल्ली और उत्साह इस बात का है कि ‘ मैं जो करना चाहता हूँ वो कर रहा हूँ । पैशन को प्रोफ़ेशन बनाये रखना आसान नहीं होता । अनेक उतार चढ़ाव के साथ आज भी संघर्षरत हूँ’ । हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘जीत की जिद्द’ में दिवाकर ने अशोक रेड्डी का किरदार निभाया है।

दोस्तों के बीच डीडी के नाम से चर्चित 44 वर्षीय दिवाकर ध्यानी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सैंडली गांव के रहने वाले हैं। 1999 में ऐड एजेंसी की नौकरी छोड़कर थिएटर से जुड़ गए। कुछ साल अस्मिता ग्रुप में एक्टिंग सीखने के बाद साहित्य कला परिषद की रेपेट्री जॉइन कर ली और एनएसडी के ड्रामा डायरेक्टर्स के साथ एक्टिंग की बारीकियों को समझा ।

web

साल 2004 में माया नगरी मुंबई चले गये। सरकार, सरकार राज, गो, गेम, लम्हा, कुछ लव जैसा, जॉन डे, वजह तुम हो, तोरबाज़ आदि कई चर्चित फिल्म्स में अलग- अलग किरदार किये। साथ ही वेब सीरीज़ घोल, वन्स अपॉन टाइम इन मुम्बई दोबारा और गुंडे में छोटे-छोटे किरदार निभाने के बाद वेब सीरीज अनदेखी में नोटिसअबल रोल मिला। जिसका हर एक्टर को इंतज़ार रहता है। इंस्पेक्टर सुनील डोगरा के किरदार में लोगों ने उनकी एक्टिंग स्किल को पहचाना और काफी सराहा ।

web2

बहरहाल परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते मातापिता की उनसे कई उम्मीदें हैं । मगर मुंबई शहर सपने तो देता है, लेकिन उसे पूरा करने की कीमत भी मांगता है, कॉन्टेक्ट्स ढूंढना, ऑडिशन देना, फिर उस पर नॉट फिट सुनने लेने के बाद हर बार वही हिम्मत जुटाना ।
यह दिवाकर की नहीं यह हर उस एक्टर की कहानी है जो एक्टिंग में एक मुकाम तो पाना चाहता है लेकिन कुछ समय बाद हालातों से समझौता कर वापस लौट जाता है या अपना पैशन छोड़कर किसी दूसरे प्रोफ़ेशन को अपना लेता है । पर ये समझौता दिवाकर ने नहीं किया और नॉट फिट को फिट बनाने का प्रयास जारी रखा ।

web3यही वजह है कि एक डेढ़ दशक से ज्यादा होने के बाद आज लोगों के बीच उन्हें एक वर्सटाइल एक्टर की पहचान मिल रही है ।

ओटीटी प्लेटफॉर्म जहां दर्शकों को कई नए मनोरंजक और रियलिस्टिक कॉन्सेप्ट दिखा रहा है, वहीं ऐसे ही कई मंझे हुए कलाकारों को काम करने का मौका भी दे रहा है, जहां स्ट्रांग कॉन्टेंट को मंझे हुए एक्टर्स ही जस्टिफाई कर पाते हैं । दिवाकर आपको बहुत जल्द ऑल्ट बालाजी की वेब वेब सीरीज “हेलो जी”, “क्रैश” हॉटस्टार पर “रुद्रकाल” मैक्स पेर “काँड”और सोनिलिव पर”अनदेखी 2” में मुख्य कास्ट में नज़र आएंगे ।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top