रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज स्थित गूलर सिद्ध के जंगल में बाघ ने एक युवक को मार दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया। जंगल से उसका सिर बरामद हुआ है, धड़ की तलाश जारी है।
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के जंगल में शनिवार शाम चारा लेने गई महिलाओं को बाघ द्वारा युवक को मारे जाने के निशान मिले। मौके पर युवक के कपड़े जूते पड़े होने की जानकारी उन्होंने वन कर्मियों को दी।
यह भी पढ़ें: अंगीठी के धुएं से चार साल की बच्ची की मौत, मां गंभीर
रविवार सुबह रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कामिनी आर्या, रेंजर शेखर तिवारी, कोतवाल सुशील कुमार ने वन कर्मियों के साथ मिलकर फिर जंगल में व्यक्ति की तलाश की।
सड़क से चार सौ मीटर दूर झाड़ी में बाघ का खाया हुआ व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला। अवशेष को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है। वन विभाग शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि युवक जंगल में आग जलाकर बैठा था।







Leave a Comment