Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के 13 व्यस्त चौराहों पर रेड लाइट लगाई जाएंगी। अभी तक सिर्फ मुखानी चौराहे पर रेड लाइट सिस्टम था। पुलिस मुख्यालय से इसके लिए बजट जारी हो गया। रुद्रपुर में भी 11 जगहों पर भी रेड लाइट लगायी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक जाम की समस्या को देखते हुए प्रस्ताव बनाया गया था। जिसके बाद रुद्रपुर व हल्द्वानी के लिए दो करोड़ तीस लाख रुपये जारी हुए हैं। सभी रेड लाइट पर कैमरे भी लगाए जाएंगे। रेड लाइट को जंप करने वालों को नंबर के आधार पर ट्रेस कर पुलिस चालान घर भेज देगी।
यहां लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
नारीमन तिराहा, डिस्टिक को-आपरेटिव बैंक तिराहा, हाइडिल गेट तिराहा, आइटीआइ तिराहा, लालडांठ तिराहा, कुसुमखेड़ा चौक, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, पीलीकोठी तिराहा, ओके होटल तिराहा, आइटीआइ तिराहा, सिंधी चौक, टीपीनगर में रेड सिग्नल लगेंगे।

