Uttarakhand DIPR
8fc1a489b17e0d7a907a0f6950d055d1

गुलदार ने मासूम बच्चों पर किया फिर हमलाः

खबर शेयर करें

Report ring desk

हल्द्वानी। फतेहपुर बाजार के पास एक 8 महीने के बच्चे पर सुबह गुलदार ने हमला कर दिया। वहीं फतेहपुर रेंज में ही शाम को गुलदार ने एक 15 वर्षीय किशोरी पिंकी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दोनों बच्चों को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उस समय का है जब पिंकी अपनी माँ और बहन के साथ जानवरों के लिए घास लेने जंगल गयी थी, तभी पिंकी पर गुलदार ने अचानक से हमला कर दिया। पिंकी की चीख सुनकर उसकी मां और बहन ने हल्ला मचाया जिसके बाद गुलदार पिंकी को घायल कर चला गया ।

वही दूसरी घटना में भी गुलदार ने 8 माह के बच्चे पर हमला कर दिया मां के हल्ला करने और आसपास के लोगों की मदद से गुलदार को भगाया और अपने बच्चे को छुड़ा लिया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वन विभाग की टीम ने फतेहपुर रेंज के आसपास जहाँ गुलदार के होने के निशान पाए गए हैं वहां काॅम्बिंग की जा रही हैं।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top