हरिद्वार। नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दादी को मौत के घाट उतारने वाली आरोपी पोती को हरियाणा पुलिस कस्टडी रिमांड पर हरिद्वार लाई। यहां युवती की निशानदेही पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में छिपाया गया चाकू, पंच व आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की गई। वारदात के बाद छिपने की जगह तस्दीक के बाद पुलिस उसे लेकर हरियाणा लौट गई।
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के जिला पंचकूला में गांव टंगरा हंसुआ में एक युवती ने रोक-टोक से परेशान होकर बीते 16 जुलाई को नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी थी।
बताया जाता है कि दादी के घर पर रहने के चलते प्रेमी से उसकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी। दोनों ने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वे स्कूटी पर हरिद्वार पहुंच गए। अगले दिन फरार होकर हरियाणा पहुंचे और पंजाब भागने की फिराक में थे। तभी हरियाणा पुलिस ने उन्हें रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में थाना कालका जिला पंचकूला हरियाणा की पुलिस मंगलवार को आरोपी सृष्टि को लेकर हरिद्वार लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, मुक्का मारने का पंच, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व कपड़े बरामद किए गए।
पुलिस ने उन जगहों को भी चिह्नित किया, जहां दोनों ठहरे थे। सामान बरामद करते हुए जरूरी तफ्तीश करने के बाद टीम उसे लेकर लौट गई।


Leave a Comment