चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली में मकान के ऊपरी मंजिल पर सो रहे दादी और पोते की आग से झुलसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान में शार्ट सक्रिट होने से आग लग गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ग्ïवालदम ग्राम पंचायत के पटला तोक में दिनेश गढिय़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार रात को घर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। मकान के ऊपरी मंजिल पर सो रहे हरमा देवी उम्र 60 और उसके पोता अंकित उम्र 10 वर्ष आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
रात लगभग दो बजे खटर पटर की आवाज सुनकर दिनेश गढिय़ा और उसकी पत्ïनी जागे तो देखा कि उनके मकान में आग लगी है। आसपास के लोगों कों बुलाकर किसी तरह आग बुझाई गई। आग की चपेट में आए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्ïवालदम ले जााया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।






Leave a Comment