बागेश्वर। बागेश्वर के ठाकुरद्वारा वार्ड में छह-सात दिन की बच्ची झाड़ियों में फेंकी मिली। बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका था। रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बच्ची को उठाकर अपने घर ले गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें:बकरी चरा रहे ग्रामीण पर झपटा तेंदुआ, हिम्मत दिखाकर बचाई खुद की जान
सोमवार को ठाकुरद्वारा वार्ड के नृसिंह मंदिर में पुजारी राकेश तिवारी पूजा करने गए थे। इसी दौरान उन्हें मंदिर के समीप की झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने समीप ही बकरी चुगा रहे आनंद सिंह मेहरा को इसके बारे में बताया और रमेश तिवारी को भी सूचित किया। तीनों ने झाड़ी में देखा तो वहां एक कट्टे के भीतर कपड़ों से लिपटी बच्ची मिली। वे बच्ची को घर ले गए और दूध पिलाया। इस दौरान बच्ची के मिलने की सूचना के बाद वार्ड के अन्य लोग भी जमा हो गए। सूचना पर कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आए।