Report ring desk
रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर की पॉश कॉलोनी एलायंस के गेट पर कारों की टक्कर के बाद विवाद हो गया। बीच बचाव कर रहे विधायक राजकुमार ठुकराल पर एक युवक ने फायर कर दिया, जो मिस हो गया। इसके बाद उसने पूर्व बीडीसी सदस्य को गोली मार दी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर अपनी कार छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
ग्राम रामकोट नंबर 6 निवासी नरेंद्र उर्फ भोला छाबड़ा पूर्व बीडीसी सदस्य शनिवार रात एलायंस कॉलोनी से कार से अपने घर जा रहे थे। कॉलोनी के गेट के पास पहुंचते ही उनकी कार की आरोपी युवक की कार से टक्कर हो गई, जिसके बाद कार सवार युवक का नरेंद्र के साथ विवाद हो गया। इसी बीच विधायक राजकुमार ठुकराल वहां से गुजर रहे थे।
विधायक ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन सामिया कॉलोनी निवासी युवक ने पिस्टल से पहला फायर उनकी तरफ किया जो मिस हो गया। इसके बाद आरोपी ने नरेंद्र पर फायर किया जो उनके माथे के पास लगा।