WhatsApp Image 2024 08 03 at 14.54.41 1 jpeg e1722677780719

पोलों में आ रहा करंट, खतरा रोकने के लिए बिजली विभाग ने चलाया अभियान 

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वर्षाकाल में विद्युत पोलों में लीकेज करेंट को रोकने हेतु विद्युत विभाग द्वारा जनपद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत नवीन मिश्रा ने बताया कि वर्षाकाल में ट्रान्फार्मर, विद्युत पोल आदि पर विभाग द्वारा लीकेज करेंट की जांच का परीक्षण कर जहां लीकेज करेंट पाया जाता है उन स्थानों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि जनहानि को रोका जा सके।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 14.54.42

मिश्रा ने आमजनता से अपील की है कि विद्युत के पोल या स्टेवायर को न छुयें। इसमें बिजली हो सकती है वर्षाकाल में पोल में बिजली आ सकती है तथा आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है। बिजली लाईन के पोल के पास अपने पशुओ को न बांधें या इनमें अपने पशुओ को शरीर न रगड़ने दें। वर्षाकाल में पोल गीले होते जिसमें बिजली आ सकती है तथा आपके पशु की मृत्यु भी हो सकती है।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 14.54.41

उन्होंने कहा अपने घरों मे विद्युत लाईन को खुली ना छोडे तथा विद्युत बोर्ड पर प्लग का अवश्य इस्तेमाल करें तथा घरों, कार्यालयो में विद्युत ग्राउंडिंग अवश्य करें ताकि अत्यधिक विद्युत प्रवाह को रोका जा सकता है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top