– ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर लोगों ने रुचि ही नहीं दिखाई, खाली रह गए 33114 पद
देहरादून। दीवाली के बाद अब प्रदेश में ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। राज्य में 33114 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उप चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले 15 अक्तूबर तक त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों पर उप चुनाव की तैयारी थी, इसके लिए सरकार का अनुमोदन भी मिल गया था।
सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि उप चुनाव के लिए प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के हरिद्वार को छोडक़र 55587 पदों के लिए चुनाव होने थे, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकतर पदों पर ग्रामीणों ने चुनाव के लिए रुचि नहीं दिखाई। यही वजह रही कि सदस्यों के 33114 पद खाली रह गए।
पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में अधिकतर पदों पर नामांकन ही नहीं किया गया था जिससे 4843 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्य निर्वाचित न होने से पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है।







Leave a Comment