प्रांतीय महामंत्री सुशीला खत्री ने मुख्यमत्री को लिखा पत्र
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश देने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखी चिठ्ठी में प्रांतीय महामंत्री सुशीला खत्री ने लिखा है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में ढाई साल से लेकर 5 साल तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। मौसम ठंडा होने और शीतलहर चलने की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढऩे वाले बच्चों के बीमार पढऩे की संभावना हो जाती है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने यह भी बताया है कि कांग्रेस के शासन में आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों के हित में शीतकालीन अवकाश का शासनादेश जारी किया गया था जिसमें जिलाधिकारी को अधिकृत अधिकारी बनाया गया था। ऐसे में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ राज्य में पढ़ रही कड़ाके की सर्दी और कोविड से बचने के लिए पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों की परिस्थितियों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश देने का आग्रह किया है।