गणाई गंगोली। गणाई गंगोली के ओलियागांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में चट्टान के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ओलियागांव का सूरज (40) 8 फरवरी से लापता था, जिसकी खोजबीन परिजन और गांव वाले कर रहे थे। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
गणाई गंगोली के ओलियागांव निवासी सूरज सिंह पुत्र स्व. सुजान सिंह 8 फरवरी से लापता चल रहा था। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह गांव के लोगों को खोजबीन के दौरान सूरज का शव गांव के पास ही चट्टान में दिखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बेरीनाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी लोकेश्वर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने सूरज की हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की जांच की मांग की है। जवान बेटे की मौत से बूढ़ी मॉ बदहवास है। मालूम हो कि कुछ माह पहले ही सूरज के बड़े भाई की भी बीमारी के चलते मौत हो गइ थी। अब दोनों बेटों को खो चुकी बूढ़ी माँ पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

