Report Ring Desk
हल्द्वानी। आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए कोरोना जांच के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गयी। आरोप है कि कुछ युवकों स्टेडियम के शीशे का दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस ने लाठियां भाजी तो हंगामा कर रहे युवक भाग गये। जिला क्रीड़ा अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए कोविड जांच केंद्र में सुबह सात बजे से ही भीड़ लग गयी । भीड़ के चलते कोरोना जांच एक घंटा देरी से शुरू हुई। कुछ युवक बिना लाइन में लगे केंद्र के अंदर घुसने लगे। इसको लेकर स्टेडियम में हंगामा खड़ा हो गया।

आरोप है कि कुछ युवकों ने स्टेडियम का शीशे का दरवाजा भी तोड़ दिया। स्थिति बेकाबू होने पर जांच में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम घबरा गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति सामान्य होने पर फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोबिड जांच शुरू की।

