Report ring desk
नई दिल्ली। अब कोरोना जांच के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आप खुद ही घर पर जांच कर सकेंगे। घर पर कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसेल्फ अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में आ जाएगी। पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के डायरेक्टर सुजीत जैन ने एएनआई न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी है।
होम टेस्टिंग किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दे दी है। उत्पादकों ने भारत में 90 फीसदी पिन कोड्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जबकि ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
इस किट की कीमत 250 रुपए होगी। किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। यह रेपिड एंटीजन टेस्ट है, इसमें केवल नेजल स्वैब की जरूरत होगी। टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको परिणाम पता चल जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट उससे भी काफी पहले आ जाएगी। य

