Report ring desk
नई दिल्ली। डॉक्युमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फिल्म निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में मां काली बनी अभिनेत्री के एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा दिखाया गया है। देवी के इस रूप देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए फिल्म मेकर्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।