न्यूज़

कंडक्टर ने पांच रुपए नहीं लौटाए तो सीएम से की शिकायत

Report Ring Desk

रामनगर । रोडवेज के परिचालक ने बकाया पांच रुपये नहीं लौटाए तो एक छात्र ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दी। आरोप है कि रुपये मांगने पर परिचालक ने अभद्रता की। इस मामले में रामनगर डिपो के एआरएम ने मामले की जांच की और परिचालक व शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए।

ग्राम शिवनाथपुरी पुरानी बस्ती मालधनचौड़ निवासी हरीश कुमार रामनगर डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि वह 19 मार्च को दिल्ली गया था। काशीपुर से रामनगर डिपो की बस में सवार हुआ। परिचालक नरेंद्र पवार ने 295 रुपए किराया मांगा, तो उसने 300 रुपये दिए। परिचालक ने टिकट के पीछे पांच रुपये बकाया लिखकर टिकट दे दिया।

जब वह दिल्ली पहुंचा तो परिचालक को टिकट दिखाकर बकाया पांच रुपये मांगे। परिचालक ने खुले पैसे न होने की बात कहते हुए पांच रुपये नहीं दिए। छात्र का आरोप है कि परिचालक ने उसके साथ अभद्रता भी की।
सीएम पोर्टल में शिकायत पर बुधवार को आरोपी परिचालक और छात्र को रामनगर डिपो में बुलाया गया, जहां दोनों ने अपने बयान दर्ज कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *