Report ring desk
हल्द्वानी। सीएनजी गैस सिलिंडरों से लदा एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गया। इससे गाड़ी में लदे कुछ गैस सिलिंडर लीक हो गए और ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियों से सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। आधी रात में हुए हादसे से घटनास्थल के आसपास अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से निकल भागे।
सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बाद में गैस बॉटलिंग प्लांट के एक्सपर्ट ने मौके पर जाकर सिलिंडरों से गैस का रिसाव बंद किया। कैंटर के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
बुधवार रात लगभग 11 बजे थाना आईटीआई क्षेत्र के एक पंप से मिनी कैंटर में सीएनजी के 45 सिलिंडर लादकर हल्द्वानी के लिए भेजे जा रहे थे। प्रत्येक सिलिंडर में 650 किलो सीएनजी थी। कैंटर में पर्याप्त अग्निशामक उपकरण नहीं थे। सुल्तानपुरपट्टी में बुध बाजार चौराहे के पास हाईवे पर चालक कैंटर पर नियंत्रण खो बैठा।
सीएनजी से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। बाल्व टेढ़े होने की वजह से कुछ सिलिंडरों से तेज साउंड के साथ सीएनजी का रिसाव शुरू हो गया और ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियों ने आग पकड़ ली। हादसे के बाद चालक और परिचालक कैंटर को छोड़कर भाग गए।