Report Ring Desk
भवाली। हल्द्वानी.अल्मोड़ा हाईवे स्थित सैनिटोरियम के पास हल्द्वानी से सब्जी ला रहा कैंटर अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा गनीमत रही कि चालक परिचालक दोनों को नुकसान नहीं हुआ।
रविवार देर रात सब्जी लेकर हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा कैंटर सेनिटोरियम के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चालक संतोष सिंह ने बताया कि वाहन में हल्द्वानी से बागेश्वर सब्जी लेकर जा रहे थे। कैंटर में तकनीकी खराबी आने के कारण कैंटर बेकाबू होकर खाई की तरफ चला गया। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।