Report ring desk
देहरादून। फर्जी वसीयत तैयार कर सास ने दामाद का फ्लैट अपनी बहू के नाम पर कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी सास, साले और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आइजी गढ़वाल रेंज को दी शिकायत में राजपुर रोड निवासी डा समीर ने बताया कि उन्होंने पत्नी राधिका के नाम पर तरला नागल में एक फ्लैट जुलाई 2021 में खरीदा था। उनकी पत्नी की 26 नवंबर 2022 को मृत्यु हो गई, उनका कोई बच्चा नहीं था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके साले दीपक सरीन व उसकी पत्नी अनुराधा सरीन अमेरिका के नागरिक हैं और इस समय कर्नाटक में रह रहे हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद उनके साले दीपक सरीन, दीपक की पत्नी अनुराधा और उनकी सास वीरा सरीन ने मिलकर एक फर्जी वसीयत तैयार की।

इस फर्जी वसीयत के दम पर उक्त फ्लैट छह अगस्त 2022 को उनकी सास वीरा सरीन के नाम पर किया गया। इसके बाद नौ दिसंबर 2022 को सास वीरा सरीन ने फ्लैट अपनी बहू अनुराधा सरीन के नाम पर कर दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी दीपक सरीन, अनुराधा सरीन और वीरा सरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

