Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की इंटर की परीक्षा के पैटर्न को लेकर कयासों का दौर जल्द खत्म हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के नए पैटर्न के बजाय पुराने पैटर्न पर हो सकती है। इस मामले में अंतिम फैसला कई पहलुओं पर मंथन के बाद लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त कर चुकी है। बोर्ड की इंटर की परीक्षा कराने पर सहमति बनी है। सरकार इस मामले में सीबीएसई बोर्ड और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से उठाए जाने वाले कदमों को भी देखेगी। इसका इंतजार किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्रालय के साथ बैठक में इंटर में बोर्ड परीक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, सीबीएसई ने भी इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है।
उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में 1,22,184 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सबसे ज्यादा तरजीह दी जा रही है।