अल्मोड़ा। रानीखेत विधायक प्रमोद नैनीवाल के भाई सतीश नैनवाल को भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने 40 अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
यह भी पढ़ें : जागेश्वर धाम में शाम की आरती के बाद मंदिर में घुसने की कोशिश, मंदिर के गेट पर किया हंगामा
भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर को अवैध कारतूस के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दोनों को बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दोनों के पास से एसएसबी ने 7.65 एमएम के अवैध चालीस जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।