काशीपुर । काशीपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा ने अपने घर के गार्डन में अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपक अग्रवाल मैंथा यहां गिरीताल में अपने परिवार के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाई। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।