चमोली। चमोली जिले के उजिटिया गांव में गुलदार के आतंक से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ है। गुलदार की दहशत की सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों वनकर्मियों को रस्सियों से बांधकर करीब दो घंटे तक बंधक बना दिया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद जिला पंचायत सदस्य के आश्ववासन पर ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए वनकर्मियों को मुक्ïत किया।
ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार रात को गुलदार ने एक गौशाला में घुसकर एक गाय और दो बछड़ों को अपना निवाला बना लिया था। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम काफी देर में पहुंची। इस तरह की लापरवाही और देरी से आने पर गुस्साए ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने वन कर्मियों को पकडक़र रस्सियों से बांध दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है, जबकि उनकी आजीविका का मुख्य साधन पशुधन लगातार गुलदार का शिकार बन रहे हैं।
करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद जिला पंचायत सदस्य सुरेश बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि डीएफओ से बातचीत हो चुकी है और बुधवार शाम तक गांव में गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। ठोस आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए वनकर्मियों को मुक्त किया। जिला पंचायत सदस्य सुरेश बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से गुलदार का आतंक मचा है । उन्होंने आशंका भी जताई कि गुलदार नरभक्षी भी हो सकता है।







Leave a Comment