प्रशासनिक अधिकारियों में मचाहडक़ंप, लापरवाही बरतने पर दी चेतावनी
देहरादून। देहरादून के अंतरराज्यीय बस अड्डे में उस समय अधिकारियों में हडक़ंप मच गया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बस अड्डे की गंदगी को देखकर इतने नाराज हुए कि उन्होंने झाडूं उठाकर सफाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान सीएम धामी ने यात्रियों से बस अड्डे की साफ सफाई के संबंध में जानकारी भी ली। धामी सचिवालय से सीधे बस अड्डा पहुंचे और उन्होंने वहां औचक निरीक्षण किया। बस अड्डे में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर धामी बहुत नाराज दिखे।
बिना किसी सूचना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री को देख प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में झाड़ू उठाकर खुद सफाई करनी शुरू कर दी और स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में अगर व्यवस्थाएं दिखी तो जिम्मेदार लोगों के प्रति कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और उनसे साफ सफाई से संबंधित जानकारी और सुझाव लिए। उन्होंने परिवहन विभाग और मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निर्देश दिये कि बस अड््डे में सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाएं और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन राज्य है जहां हर साल लाखों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।






Leave a Comment