नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कल से प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में वायु प्रदूषण के बेहद खराब श्रेणी में जाने के बाद शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। सिस्टम ऑफ एयर क्ïवालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर)द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ïली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गंभीर श्रेणी का रहा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पांच नवंबर यानी कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी की बिगड़ती आबोहवा को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसलिए हम कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं। इसके अलावा पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) को बंद किया जा रहा है।

