Report ring Desk
उदयपुर। उदयपुर में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर एक युवक की गला काटकर हत्या के बाद हालात खराब हो गए है। कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद उदयपुर के धोलीबावड़ी इलाके में पत्थरबाजी हो गई जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई।
उदयपुर में हुए हत्याकांड के दोनों आरोपी राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा व सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया। कानून व्यवस्था बनाएं रखने इंटरनेट बंद करने आदेश दिए गए हैं।