Report ringdesk
देहरादून। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अग्रिम आदेश तक वह पुलिस महानिदेशक का अतिरक्त प्रभार देखेंगे। मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उनकी सेवानिवृत्ति से पहले आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजीपी की सेवानिवृत्ति से पहले ही नामों का पैनल शासन को भेजा गया था। इन नामों में दीपम सेठ, अभिनव कुमार के अलावा कई और नाम भी शामिल थे।
दीपम सेठ मौजूदा समय में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इधर, मौजूदा पुलिस मुखिया के सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को सूबे का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। अभिनव कुमार अग्रिम आदेश तक महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। इससे पहले वह हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में सेवा दी।


