काशीपुर । काशीपुर में दुधमुंही एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शरीर पर नीले निशान थे। बच्ची की मां उसे केयरटेकर को सौंपकर किसी काम से रिश्तेदारी में हरिद्वार गई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बड़े गुरुद्वारा के पीछे महादेव कॉलोनी निवासी डॉ. विजय सिंह ने रविवार को पुलिस को फोन किया। उन्होंने एक मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में चारपाई पर तीन माह की बच्ची के मृत पड़े होने की सूचना दी। बताया कि बच्ची के शरीर पर नीले निशान हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची चारपाई पर मृत पड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ करने पर पता चला कि 18 फरवरी को महादेव कॉलोनी में रेहड़ निवासी अनिल कुमार के घर की दूसरी मंजिल में जसविंदर कौर अपनी दुधमुंही बेटी के साथ किराये पर रहने आई थी। वह तलाकशुदा है और उसका पूर्व पति राजस्थान में काम करता है। पूछताछ में यह भी पता चला कि 20 फरवरी को जसविंदर बेटी को ग्राम धनौरी निवासी केयरटेकर सुरजो को सौंपकर खुद हरिद्वार में रिश्तेदारी में चली गई।

सुरजो पूर्व में जसविंदर कौर के पास बतौर नौकरानी काम कर चुकी है। सुरजो ने बताया कि 21 फरवरी वह बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक परिवार को सौंपकर कहीं और काम करने गई थी। रविवार दोपहर को उसे बच्ची की मौत की सूचना मिली। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर रविवार देर शाम जसविंदर कौर भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। उसने बताया कि वह बच्ची को सही सलामत छोड़कर गई थी। उसके पीछे क्या हुआ उसे कुछ नहीं मालूम।

