अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास शुक्रवार की दोपहर पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया। गनीमत रही की इस दौरान वहां पर कोई वाहन नहीं था। जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। अचानक दरके पहाड़ से लोगों में भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें:आरोही संस्था ने चमुवा में मनाया हरेला महोत्सव, गांव के लोगों के साथ किया वृक्षारोपण
शुक्रवार को लक्ष्मेश्वेर क्षेत्र के लोगों में उस समय भय का माहौल हो गया जब लक्ष्मेश्वर तिराहे पर एक मकान के बगल की ऊंची पहाड़ी से पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया। इससे पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया। लोग दहशत में आ गए। क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के पार्षद अमित साह मोनू सहित तुरंत आपदा कंट्रोल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी लगाकर सड़क से मलबा हटाया गया।
जिला आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया लक्ष्मेश्वर तिराहे पर पहाड़ी का खुदान किया जा रहा है। पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया। जेसीबी भेज मलबा साफ किया जा रहा है। एनएच के अधिकारी को सूचना दी गई है। उनके स्तर से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Comment