Report ring desk
देहरादून। देहरादून जिले के चकराता तहसील में बादल फटने से पिता पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई जानवर बह गये। तीनों के शव बरामद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में गुरुवार सुबह आठ बजे बादल फटने से आए मलबे में दबकर तीन लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त 35 वर्षीय मुन्ना दास, उनकी 13 वर्षीय पुत्री साक्षी, 13 वर्षीय काजल पुत्री शीशपाल के तौर पर हुई है जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।


