रुद्रपुर। रुद्रपुर में उस वक्त अफरा.तफरी मच गई, जब सड़क पर दौड़ती थार में आग लग गई। थार में चार युवक सवार थे, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में थार आग का गोला बन गई। थार में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे का है। यहां रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर थार में आग लग गई। कार सवार चार युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर थार से हल्दूचौड़ कॉलेज लौट रहे थे। इसी दौरान कार में आग लग गई। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक आग कार को अपनी चपेट में ले लिया।
थार को आग का गोला बनते देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गयी। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक थार बुरी तरह जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि थार चालक लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। उसने साल 2021 में थार गाड़ी खरीदी थी।







Leave a Comment