Report Ring Desk
भीमताल। अब उन यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा जो भीमताल रानीबाग मोटर मार्ग से यात्रा करते हैं। इस मार्ग से शुक्रवार से रोडवेज और केमू बसों का संचालन शुरू हो गया है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों के यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें टैक्सियों में अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा।
लोनिवि ईई एबी कांडपाल ने बताया कि भीमताल.रानीबाग मोटर मार्ग पर केमू और रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति डीएम की ओर से दी गई है। कहा कि बसों के संचालन से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल मार्ग पर भारी भरकम वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है। इनमें ट्रक,ओवरलोड डंपर शामिल हैं। बता दें कि रानीबाग में पुल निर्माण के चलते बसों का संचालन बंद था