Report Ring Desk
भराड़ीसैंण। हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। यह निर्णय उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने दो नए विश्वविद्यालयों के गठन को मंजूरी दी है।
विधानसभा में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 12 फैसले लिए गए। सरकार ने केंद्र सरकार की आशा के अनुरूप हरिद्वार महाकुंभ की अवधि को कम से कम रखने पर सहमति जताई। महाकुंभ का आयोजन एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने यह भी माना कि महाकुंभ में टेंट कॉलोनी बनाने की जरूरत नहीं है।

कुंभ मेले के दौरान न तो कोई नई ट्रेन चलेगी और न ही दूसरे राज्यों की नई बसें। रेलवे बोर्ड और आसपास के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बाबत पत्र भेजा गया है, ताकि कोविड के मद्देनजर मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रण में रखा जा सके।

