Report Ring Desk
बाजपुर। हाइवे के पास स्थित गांव कनौर में घर के अंदर से लाखों की चोरी हो गई। बदमाश यहां से सोना चांदी के आभूषण सहित 1,75000 रूपये पर हाथ साफ कर गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच की। पीड़ि़त ने पुलिस चैकी में तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात शानवाज हुसैन गांव कनौर निवासी के घर से चोर संदूक, अल्मारी का ताला तोड़कर आठ तोले सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण और 1,75000 की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब शाहनवाज हुसैन के परिजनों ने उठकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा और अल्मारी का ताला टूटा मिला।
परीजनों का कहना है कि मकान की दीवार फांदकर चोर घर के अंदर घुसे थे। शाहनवाज और ग्रामीणों ने जंगल की तरफ खोजबीन की लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला। सूचना के बाद दोहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की वहीं चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों आक्रोश है। पुलिस से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त की मांग की है।


Leave a Comment