Report ring desk
हल्द्वानी। मोटाहल्दू के ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के सूपी भगवानपुर निवासी मीनाक्षी कबड़वाल का चयन ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। 23 से 25 दिसंबर तक गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में पीबीसीएफआई की ओर से महिला खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें मीनाक्षी भी अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वह नेपाल, श्रीलंका और मलयेशिया में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। सुरेश चंद्र कबड़वाल और भगवती देवी की 23 वर्षीय बेटी मीनाक्षी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है।


