Report ring desk
नैनीताल। शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार नैनीताल-भवाली मार्ग में खाई में गिर गयी। इसमें तीन युवकों की मौत हो गयी। तीनों हल्द्वानी के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि वे 18 नवंबर को शादी में गए थे। इसके बाद से लापता थे। कार गहरी खाई में गिरने के कारण तीन दिन बाद घटना का पता चल पाया।
नैनीताल-भवाली मार्ग पर भुमियाधार के पास कार खाई में गिरी होने की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन युवकों के शव बरामद किये।

ज्योलीकोट पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शुभम कांडपाल (26) पुत्र कैलाश कांडपाल निवासी कुसुमखेड़ा, गिरीश जोशी (25) पुत्र हरीश जोशी निवासी जग्गी हल्दूचैड़ और गणेश पांडे (28 )पुत्र जय किशन पांडे निवासी जग्गी हल्दूचैड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार से 18 नवंबर को शादी समारोह में गए थे।
इस खबर को भी पढे़ं : गंगोलीहाट में कार खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

