Report ring desk
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अहमदाबाद में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। यह रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 1,92,982 हो गई।
इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने 20 नवंबर से 23 नवंबर तक अहमदाबाद में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान दूध और दवाई की दुकानें ही खुलेंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेज 23 नवंबर से खोलने का फैसला भी टाल दिया है।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा में 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

