Report ring desk
इस साल जन्माष्टमी (Janmashtami )को मनाने को लेकर असमंजस बना है। जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त को मनायी जा रही है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गृहस्थ के लिए व्रत 11 अगस्त को और साधु महात्माओं के लिए 12 अगस्त को फलदाई योग बन रहा है। मथुरा और द्वारका में भी जन्माष्टमी 12 अगस्त को मनाई जाएगी।
सप्तमी युति होने से परम ऐश्वर्य शाली योग में काफी बरसों बाद इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी ऐसे मुहूर्त पर आ रही है, जब रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा। पंडित बालकिशन पूरन चन्द्र पांडे बताते हैं कि इस वर्ष जन्माष्टमी 11-12 अगस्त को मनाई जाएगी। गृहस्थ के लिए व्रत 11 अगस्त को और साधु महात्माओं के लिए 12 अगस्त को फलदाई योग बन रहा है। 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र लगेगा। जबकि चंद्रमा मेष और सूर्य राशि में संचार करेंगे। कृतिका नक्षत्र और राशियों की स्थिति के कारण वृद्धि योग बन रहा है। कई राशियों के लिए यह लाभकारी साबित होगा।


