हरिद्वार। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग दूर-दूर से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के बाद दान देकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
बसंत पंचमी पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व बताया गया है। सुबह से ही हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से मां गंगा में स्नान कर सूर्य उपासना की और घाट हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे। वसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार घाटों पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की खास मौजूदगी दिखी।







Leave a Comment