कहा, शादी के लिए 20-25 हजार मेें मिल जाती हैं लड़कियां, ट्रोल होने पर मांगी माफी
देहरादून। उत्तराखण्ड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को पकडऩे का शोर तो जोर-शोर से चल ही रहा है इस बीच सोशियल मीडिया के एक और वीडियो ने भाजपा की मुसीबत और बढ़ा दी हैं। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सामने आया है जिसने सरकार और भाजपा की मुसीबत बढ़ा दी है। हालांकि मामला सामने आने के बाद गिरधारी लाल साहू ने इस मामले पर सफाई देकर माफी भी मांगी है। लेकिन इस वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों और सोशल मीडिया में विरोध शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि गिरधारी लाल साहू अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में एक कार्यक्रम में गए थे। गिरधारी लाल साहू ने वहां कार्यक्रम में मौजूद कुछ युवाओं से बात की और पूछा कि अब तक उनकी शादी नहीं हुई क्या? आगे वो कहते हैं कि अब तक तो तीन-चार बच्चे भी जाते। तो क्या शादी बुढ़ापे में करोगे। गिरधारी लाल साहू ने फिर एक अन्य राज्य का नाम लेते हुए कहा कि चलो हमारे साथ वहां पर 20-25 हजार रुपए में मिल जाती हैं। गिरधारी लाल साहू का जब ये वीडियो सामने आया है तो उनकी हर जगह आलोचना होने लगी। सोशल मीडिया पर बीजेपी और गिरधारी लाल साहू को ट्रोल किया जाने लगा। अंकिता भंडारी हत्याकांड में पार्टी के नेताओं का नाम सामने आने के बाद पहले से ही जूझ रही भाजपा अब साहू के इस बयान से भी असहज हो गई है।
गिरधारी लाल का बयान शर्मनाक- कांग्रेस
कांग्रेस ने इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और उनके पति गिरधारी लाल साहू को घेरना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि गिरधारी लाल साहू का यह बयान न केवल घोर निंदनीय और शर्मनाक है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं और बच्चियों की गरिमा पर सीधा हमला है।
किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोडक़र माफी मांगता हूं- गिरधारी
हालांकि, अपने इस बयान पर गिरधारी लाल साहू सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे उस संबोधन को विरोधियों ने तोड़-मरोडक़र पेश किया है, जो गलत और निराधार है। जहां तक बेटियों की बात है। मैं हर साल बरेली में होने वाली रामलीला में 101 बेटियों की शादी कराता हूं। जो भी मेरी श्रद्धा होती है, उसका मैं सहयोग करता हूं। विरोधी सिर्फ मेरे संबोधन को तोड़-मरोडक़र पेश कर रहे हैं, ताकि जनता से उन्हें लाभ मिले। लेकिन जनता उन्हें कोई लाभ नहीं देगी। फिर भी मेरी बात किसी को गलत लगी और उससे ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोडक़र माफी मांगता हूं।







Leave a Comment