नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दिल्ली भाजपा सरकार राजधानी दिल्ली में अटल कैंटीन शुरू करने जा रही है। आज से 100 अटल कैंटीन में लोग 5 रुपए में पौष्टिक भोजन कर सकेंगे। चावल, रोटी, दाल, सब्जी और अचार वाली यह थाली भले ही लोगों को 5 रुपए में मिलेगी पर इसकी लागत 30 रुपए आएगी। इसके लिए 25 रुपए प्रति थाली का खर्च दिल्ली सरकर उठाएगी।
बताया जा रहा है कि हर कैंटीन में दोपहर और शाम का भोजन 500 लोगों के लिए बनेगा जिसमें पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर थालियां मिल पाएंगी। मालूम हो कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में100 अटल कैंटीन शुरू करने का वादा किया था। अटल कैंटीनों का संचालन दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड की ओर से किया जाएगा। सरकार की यह एजेंसी शहरी गरीबों की बेहतरी के लिए काम करी है। पॉंच रुपए की थाली में 100 ग्राम चावल या मिलेट, 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम दाल और अचार परोसे जाएंगे।
शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है और सरकार चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी 50 कैंटीन तैयार हैं लेकिन खाना सभी 100 कैंटीनों पर खिलाया जाएगा।







Leave a Comment