अल्मोड़ा। भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर रही है। अल्मोड़ा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्वास्थ मंत्री के विशेष प्रयासों से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में 28 नए एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मेडिकल कालेज में 100 नई एमबीबीएस सीटों के साथ 36 नए आईसीयू बेड जोड़े गए हैं।
अल्मोड़ा की लंबे समय से चली आ रही हृदय रोगियों की समस्याओं के निदान के लिए बेस चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत की जा रही है जिससे हृदय रोगियों का समुचित उपचार अल्मोड़ा में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय में 5 करोड़ की लागत से उन्नयन कार्य प्रगति पर है जिसका लाभ निश्चित रूप से हमारी माताओं और बहनों को मिलेगा।
कर्नाटक ने कहा कि बहुत कम समय में अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से पीजी कोर्स भी प्रारंभ कर दिया गया है जो विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार लगातार अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं।







Leave a Comment