बेरीनाग। पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र चौसाला में बुधवार देर रात गौशाला में आग लगने के कारण युवक की मौत हो गई है। थल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक चौसाला गांव में गोविंद राम पुत्र बहादुर राम के गौशाला में बुधवार की रात अचानक से आग लग गई थी। घर से पचास मीटर दूर बनी गौशाला में अंदर घास और लकड़ी रखी थी। सुबह गौशाला के जलने की भनक लगने के बाद गोविंद राम ने भीतर जाकर देखा तो उसे वहां अधजला शव मिलने से उसके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने थल थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी।
थल थाने के थाना प्रभारी प्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेनसिक टीम पिथौरागढ़ को सूचित किया। फॉरेनसिक टीम साढ़े तीन बजे पहुंची। साढ़े चार बजे गांव के ही नारायण राम पुत्र रामलाल दास मौके पर पहुंचा। उसने थाना प्रभारी प्रकाश पांडे को बताया कि बुधवार देर शाम से उसका छोटा भाई केशर राम घर से लापता चल रहा था।







Leave a Comment